तीन अपराधी जिला बदर

तीन अपराधी जिला बदर
मुरैना, 5 नवम्बर। मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत मुरैना जिले के तीन आदतन अपराधियों संजय सिंह सिकरवार, तिलुआ उर्फ तुलाराम काछी और सुरेश सिंह सिकरवार के विरुध्द जिला बदर की कार्रवाई की गई है। अपर जिला दंडाधिकारी उपेन्द्र नाथ शर्मा द्वारा उक्त अपराधियों को एक बर्ष की अवधि के लिए जिला मुरैना व उसके निकटवर्ती जिले ग्वालियर, श्योपुर, भिण्ड और शिवपुरी के निष्कासन आदेश पारित किये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के प्रतिवेदन के अनुसार ग्राम पचेखा निवासी, अपराधी संजय सिंह पुत्र धीरज सिंह सिकरवार के विरुध्द थाना कैलारस में आठ, ग्राम जारह निवासी तिलुआ उर्फ तुलाराम पुत्र सुखदेव के विरुध्द थाना सरायछौला में 12, और ग्राम गलेथा निवासी सुरेश सिंह पुत्र बीर ंसिह सिकरवार के विरुध्द थाना बागचीनी में 15 अपराध दर्ज हैं। इन अपराधिक गतिविधियों से लोक व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को गम्भीर संकट उत्पन्न होने की आशंका के दृष्टिगत प्रकरणों में सुनवाई का पर्याप्त अवसर देने के उपरांत अपराधियों के विरुध्द उक्त कार्रवाई की गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी