ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग रात्रि 10 से प्रात: 6 बजे तक प्रतिबंधित

ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग रात्रि 10 से प्रात: 6 बजे तक प्रतिबंधित
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना, 7 नवम्बर। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग रात्रि में 10 बजे से प्रात: 6 बजे के मध्य प्रतिबंधित किया गया है। विधानसभा निर्वाचन 2008 के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के समय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करना जरुरी है। निर्देश का उल्लंघन करने पर बिना कोई सूचना दिए तत्काल अनुमति निरस्त कर दी जायेगी तथ संबंध्तिा सामग्री जप्त कर भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।
जिला दंडाधिकारी एम. के. अग्रवाल ने विधानसभ निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशी और राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे ध्वनि बजाने में तुरही वाले लाउडस्पीकर, अधिक तीव्रता वाले साउण्ड वाक्स, म्यूजिक एम्पलीफायर, टेप म्यूजिक प्रेशर डिवाईडद्व इको साउण्ड ओर संजीवन साधनों का प्रयो न करें। अस्पताल, शिक्षण संस्था, न्यायालय, धार्मिक स्थल और कलेक्ट्रेट परिसर से ध्वनि विस्तार यंत्रों की दूरी 100 मीटर की रखी जाय। केन्द्रीय विस्तारक यंत्र का उपयोग इस प्रकार से किया जा कि सांस्कृतिक सद्भाव भंग नहीं हो। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण वोर्ड के मापदंड अनुसार ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग धीमी गति से किया जाय। निर्वाचन प्रयोजन के लिए आम सभा के दौरान स्थिर दशा में अथवा किसी भी प्रकार के वाहनों में लगाये गये लाउड स्पीकर का प्रयोग रात्रि में 10 बजे से प्रात: 6 बजे के मध्य नहीं किया जाये। ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग की अनुमति 25 नवम्बर को सांय 5 बजे तक के लिए ही दी जायेगी। ध्वनि विस्तारक यंत्र पर होने वाले व्यय की जानकारी व्यय प्रभारी के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत करनी होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी