कम माप तौल पर 15 प्रकरण दर्ज

कम माप तौल पर 15 प्रकरण दर्ज
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना 1 नवम्बर 08/ जिला प्रशासन के निर्देशों के पालन में दीपावली के त्यौहार पर स्थानीय बाजार मुरैना और बामौर में आकस्मिक निरीक्षण कर कम माप तौल के 15 प्रकरण कायम किये गये ।
निरीक्षक नाप तौल के अनुसार सरसों तेल कम मात्रा में पैकिंग करने के कारण तीन औयल मिल, बिना सील के बांट-कांटा तौल में प्रयोग करने के कारण पांच मिठाई दुकानदारों , पत्थर बांट का तौल हेतु प्रयोग पाये जाने पर पांच कलई विक्रेताओं तथा दो कवाड़ी दुकानदारों के विरूध्द अपराध प्रकरण दर्ज किये गये ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता फोटो पहचानपत्र

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई