महिला आयोग अध्यक्षा ने किया निरीक्षण

महिला आयोग अध्यक्षा ने किया निरीक्षण
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 4 जून। राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता श्रीमती कृश्णकांता तोमर भोपाल से चलकर पोरसा पहुंची। पोरसा में सुबह 10 बजे कई सरकारी विभागों का निरीक्षण किया और लोगों से विभागीय समस्याओं को सुना। साथ ही नगर पोसा के सामान्य लोगों से भी चर्चा की और महिला आयोग से संबंधित षिकायतें ली। इतना ही नहीं इन सभी शिकायतों की ईमानदारी पूर्वक निबटाने का वचन दिया।
दोपहर 12 बजे श्रीमती तौमर अंबाह पहुंची जहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सघन निरीक्षण किया और मरीजों से इनके स्वास्थ्य की जानकारी ली इसके बाद श्रीमती तौमर ने मरीजों से अस्पताल में दवाईयों व डाक्टरों के बर्ताव के बारे में जानकारी ली और सेवाभाव अपनाने की सलाह दी। दोपहर 1 बजे श्रीमती तौमर खड़ियाहार पहुंची, जहां उन्होनें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और मरीजों से आत्मीय बातचीत की। खड़ियाहार में आसपास 20 गांवों के लोग श्रीमती तोमर से मिलने के लिए पहले से ही आ चुके थे। अस्पताल निरीक्षण के बाद उन लोगों ने श्रीमती तौमर से सौहर्दपूर्ण मुलाकात की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते