कर निर्धारण प्रक्रिया पूर्ण होने पर ही कर प्रमाण पत्र जारी होंगे

कर निर्धारण प्रक्रिया पूर्ण होने पर ही कर प्रमाण पत्र जारी होंगे

संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 02 जून 08/ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री शशि भूषण सिंह के अनुसार परिवहन विभाग द्वारा 1 जून से नवीन कर दर लागू की गई है । नवीन दर सेकर निर्धारण की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात ही फार्म '' जे '' में कर प्रमाण पत्र जारी हो सकेगें ।
नवीन दर से कर निर्धारण हेतु वाहन स्वामियों से मार्ग की श्रेणी, वाहन की श्रेणी, पंजीयन पुस्तिका और परमिट की छायाप्रति, संचालित किलोमीटर, बीमा तथा फिटनेस प्रमाण पत्र, किराया सूची , जमा कर की मूल रसीद और निर्धारित प्रारूप '' ख '' पर घोषणा पत्र अविलंब क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय मुरैना की कर शाखा में जमा कराने की अपील की गई है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता फोटो पहचानपत्र

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई