रासेयों का जिला स्तरीय शिविर 4 से

रासेयों का जिला स्तरीय शिविर 4 से
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 2 जून 08/ पीजी कॉलेज मुरैना के मुख्य संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना का जिला स्तरीय ग्रीष्म कालीन शिविर 4 जून से 13 जून तक दस दिवसीय अवधि के लिए आयोजित किया जा रहा है । रासेयों के जिला संगठक डा. सी.एल.गुप्ता तथा समन्वयक सहयोगी डा. विष्णु कुमार अग्रवाल ने बताया कि रासेयो की समस्त इकाइयों को तत्संबंधी निर्देश दिये गये हैं। शिविर स्थल के एस.स्कूल परिसर ए.बी.रोड़ रखा गया है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता फोटो पहचानपत्र

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई