ग्वालियर टाइम्स वेबसाइट के इस भाग का प्रकाशन मुरैना ब्यूरो द्वारा किया जाता है । संपर्क- संजय गुप्ता मांडिल, मांडिल कम्प्यूटर्स, सूबात रोड, मुरैना म.प्र. भारत पिन- 476001 मोबाइल- 9425126674
अमन के लिये जंग
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
हम अमन चाहते हैं जुल्म के खिलाफ, फैसला गर जंग से होगा तो जंग ही सही ।- रामप्रसाद विस्मिल
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/ विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 में शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु विधानसभा क्षेत्र मुरैना के के ग्राम नौगांव, जखौदा में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से सभी महिलाओं ने शतप्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/ नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल किये। जिसमें विधानसभा क्षेत्र जौरा से 3, सुमावली से 2, मुरैना से 3, दिमनी से 3 और अंबाह विधानसभा क्षेत्र से 7 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र भरे। विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 कार्यक्रम के तहत अब तक नाम जद्दगी के लिये केबल एक दिन शेष बचा है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 04 जौरा के रिटर्निंग ऑफीसर श्री नीरज शर्मा ने बताया कि श्री राजवीर सिंह धाकड़ ने निर्दलीय, श्री अर्जुन सिंह सिकरवार ने भारतीय मजदूर जनता पार्टी और श्री सोनेराम ने बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 05 सुमावली के रिटर्निंग ऑफीसर श्री सुरेश बराहदिया ने बताया कि श्री रणजीत सिंह ने निर्दलीय और श्री अजब सिंह कुशवाह ने कॉग्रंेस पार्टी से अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। ...
शीर्ष 12 व्यापारिक साझेदारों के साथ व्यापार में 11.2 प्रतिशत से अधिक वृध्दि सेवा क्षेत्र के निर्यात में 32.1 प्रतिशत वृध्दि 28 फरवरी 08/आर्थिक सर्वेक्षण 2007-08 में बताया गया है कि अप्रैल-दिसम्बर, 2007 के दौरान मौजूदा वर्ष के लिए निर्धारित निर्यात लक्ष्य का लगभग 70 प्रतिशत पूरा किया गया और यह 111 अरब अमरीकी डालर के स्तर तक पहुंच गया । पेट्रोलियम उत्पादों, इंजीनियरिंग सामग्रियों और रत्नों तथा आभूषणों के निर्यात का इसमें प्रमुख योगदान है । इंजीनियरिंग उत्पादों के निर्यात में वृध्दि मशीनों और उपकरणों, परिवहन उपकरणों और धातुओं के निर्माताओं के योगदान से संभव हुई है । वर्ष 2006-07 की घोषणा के बाद रत्नों और आभूषणों के क्षेत्र में अप्रैल-दिसम्बर, 2007 के दौरान 20.4 प्रतिशत की निर्यात वृध्दि के साथ इसको पुनर्जीवन प्राप्त हुआ । भारत के जिन्स के निर्यातों और आयातों में वर्ष 2006-07 में क्रमश: 22.6 प्रतिशत और 24.5 प्रतिशत (सीमा शुल्क के आधार पर, अमरीकी डालर में) वृध्दि हुई है, जो वर्ष 2002-03 के बाद इनकी वृध्दि दर का सबसे छोटा अंतर है । पेट्रोलियम उत्पादों (59.3 प्रतिशत) और इंजीनियरिंग उत्पादों ...
टिप्पणियाँ