बी.पी.एल., अन्त्योदय कार्डों पर अगले माह से गेंहूं मिलेगा

बी.पी.एल., अन्त्योदय कार्डों पर अगले माह से गेंहूं मिलेगा
संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना 18 मार्च 08/ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत बी.पी.एल. और अन्त्योदय अन्न योजना में अगले माह अप्रैल से गेहूं का ही वितरण किया जायेगा ।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि भारत शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत बी.पी.एल. एवं अन्त्योदय अन्न योजना में माह फरवरी और मार्च हेतु चावल के आवंटन में कमी की जाकर उसके स्थान पर बाजरा का आवंटन उपलब्ध कराया गया । जिले में बाजरा का उठाव कम हो रहा है और इससे उपभोक्ताओं को भी परेशानी का समना करना पड़ रहा है । राज्य शासन को उपभोक्ताओं की इस परेशानी से अवगत कराने के उपरांत शासन द्वारा बाजरा के स्थान पर गेहूं का उठाव करने के आदेश मध्य प्रदेश राज्य आपूर्ति निगम को जारी कर दिए गए हैं ।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि बी.पी.एल. और अन्त्योदय के उपभोक्ताओं को माह मार्च में ही बाजरा का वितरण किया जा रहा है । अगले माह अप्रैल से बी.पी.एल और अन्त्योदय के उपभोक्ताओं को गेहूं ही मिला करेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते