परीक्षा संबंधी कार्य अत्यावश्यक सेवा घोषित

परीक्षा संबंधी कार्य अत्यावश्यक सेवा घोषित
संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो मुरैना 05 मार्च 08# राज्य शासन द्वारा परीक्षा से संबंधित कार्य को एक फरवरी से तीन माह की अवधि के लिये अत्यावश्यक सेवाएँ घोषित किया गया हैं। आयुक्त लोकशिक्षण द्वारा प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स और जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे एक परिपत्र में शासन के आदेश का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि इस अवधि में कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं तक की वार्षिक परीक्षाएँ और उनका मूल्यांकन कार्य सम्पन्न होगा। इस अवधि में शिक्षकों की शाला में उपस्थिति अत्यन्त महत्वपूर्ण और अनिवार्य है।
परिपत्र में कहा गया है कि ऐसी स्थिति में किसी भी प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षक, अध्यापक, संविदा शिक्षक और गुरूजी को असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाये। इस संबंध में अधीनस्थ समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, संकुल प्राचार्यों और शासकीय तथा अशासकीय शालाओं के प्राचार्यों को भी अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज विद्युत बंद रहेगी

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते