मुरैना में हुए 37 करोड़ रूपये के ग्रामीण विकास कार्य

मुरैना में हुए 37 करोड़ रूपये के ग्रामीण विकास कार्य
संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो मुरैना 05मार्च 08/ मुरैना जिले में इस वित्त वर्ष में माह फरवरी अंत तक ग्रामीण विकास कार्यों पर 37 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है । इससे लगभग पांच हजार से अधिक हितग्राही सीधे लाभान्वित हुए हैं और विभिन्न प्रकार के डेढ हजार निर्माण कार्य पूर्ण हुए हैं । साथ ही लगभग पांच हजार हेक्टेयर भूमि उपचारित की गई ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 1653 हितग्राहियों को 1 लाख 88 हजार रूपये का लाभ दिलाया गया । इनमें से 23 महिलाओं को प्रसूति सहायता, 1614 छात्रों को छात्रवृति और 16 परिवारों को अन्त्येष्टी सहायता प्रदाय की गई । मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 14 लाख 46 हजार रूपये व्यय से 241 कन्याओं के विवाह सम्पन्न कराये गये ।
सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में 1007 निर्माण कार्यों के लिए 5करोड़ 49 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई । अभी तक 644 कार्य पूर्ण करायें जा चुके हैं । स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में स्वरोजगार हेतु 67 समूहों तथा 490 व्यक्तिगत स्वरोजगारियों को 94 लाख 10 हजार रूपये का अनुदान प्रदान किया गया । साथ ही क्रेडिट मोवलाईजेशन पर 2 करोड़ 91 लाख रूपये व्यय किये गये । मुख्यमंत्री आवास योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 555 आरक्षित वर्ग के हितग्राहियों को आवास हेतु 1 करोड़ 38 लाख 75 हजार रूपये की मदद दी गई । इन्द्रा आवास योजना में 1 करोड़ 47 लाख 48 हजार रूपये की राशि से 678 परिवारों को आवास स्वीकृत किये गये ।
मध्यान्ह भोजन योजना में प्राथमिक शाला के 2 लाख 44 हजार 153 और माध्यमिक शाला के 46 हजार 268 विद्यार्थियों को लाभ पंहुचाया जा रहा है । इस योजना में 17 करोड़ 06 लाख रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ है । स्कूलों में 1400 किचन शेड के निर्माण के लिए 4 करोड़ 19 लाख 52 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई । अभी तक 880 किचिन शैड निर्मित कराये जा चुके हैं । समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 2 करोड़ 57 लाख 47 हजार रूपये के व्यय से 11101 शौचालयों का निर्माण कराया गया ।
एकीकृत पड़त भूमि विकास कार्यक्रम के तहत संचालित पांच परियोजनाओं के माध्यम से 2 करोड़ 84 लाख 63 हजार रूपये के व्यय से 4744 हेक्टेयर भूमि उपचारित कराई गई । 12 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त 4 करोड़ 19 लाख 22 हजार रूपये की राशि समस्त ग्राम पंचायतों को जन संख्या तथा क्षेत्रफल के मान से प्रदाय की गई । परख कार्यक्रम के अन्तर्गत नोडल अधिकारियों द्वारा संकलित 8706 समस्याओं में से 8379 का निराकरण कराया जा चुका है ।
राष्ट्रीय ग्रामीणरोजगार गारंटी योजना में प्राप्त 68 लाख 50 हजार रूपये की राशि में से डेढ़ लाख रूपये प्रत्येक जनपद के मान से आवंटित किये जा चुके हैं । योजना केअन्तर्गत 76 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को जॉव कार्ड प्रदाय किये गये ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी