वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान बी.पी.एल. कार्ड धारकों को राष्ट्रीय उद्यान तथा अभ्यारण्यों में नि:शुल्क प्रवेश

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान बी.पी.एल. कार्ड धारकों को राष्ट्रीय उद्यान तथा अभ्यारण्यों में नि:शुल्क प्रवेश

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान प्रदेश के सभी राष्ट्रीय उद्यानों तथा अभ्यारणों में बी.पी.एल. कार्ड धारकों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जायेगा। साथ ही वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतिम दिन आगामी 7 अक्टूबर को सभी राष्ट्रीय उद्यान तथा अभ्यारणों में समस्त पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। उल्लेखनीय है कि वन मंत्री कुँवर विजय शाह ने बुधवार को भोपाल में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत आयोजित मुख्य कार्यक्रम में यह घोषणा की थी। उन्होंने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

वन मंत्री कुँवर विजय शाह द्वारा की गई घोषणा के अमल के संबंध में वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय उद्यान तथा अभ्यारणों में बी.पी.एल. कार्ड धारकों को नि:शुल्क प्रवेश देने तथा वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतिम दिन समस्त पर्यटकों को नि:शुल्क प्रवेश देने के लिये क्षेत्रीय इकाईयों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। वर्तमान में नियमानुसार विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय उद्यान तथा अभ्यारणों में प्रवेश शुल्क से छूट वर्ष भर उपलब्ध है।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी