महिला सशक्ती करण सम्मेलन 2 मई को

महिला सशक्ती करण सम्मेलन 2 मई को
501 लाड़ली लक्ष्मी को सौंपे जायेंगे बचत पत्र
संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना मुरैना 26 अप्रैल 08/ जिला स्तरीय महिला सशक्ती करण सम्मेलन आगामी 2 मई को अपरान्ह 4 बजे स्थानीय मेला ग्राउण्ड में आयोजित किया जायेगा । मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य और महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री कुसुम मेहदेले की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में 501 लाड़ली लक्ष्मी को 6-6 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र सौंपे जायेंगे ।
यह जानकारी आज कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में दी गई । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीप राय तथा सभी एसडीएम, सीईओ जनपद एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे । कलेक्टर ने कहा कि सम्मेलन में दूरदराज से आने वाली महिलाओं को कार्यक्रम स्थल तक लाने लेजाने के लिए सुविधा जनक व्यवस्था की जाय और उन्हें दोनों समय भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये जायें । सम्मेलन स्थल पर गरमी के दृष्टिगत पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराई जायें ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी