पचास हजार रूपये की सहायता

पचास हजार रूपये की सहायता

संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना
मुरैना25 अप्रैल 08/ कलेक्टरश्री आकाश त्रिपाठी ने ग्राम जलालगढ़ तहसील सबलगढ़ निवासी वृजेश कुमार शर्मा को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अन्तर्गत पचास हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की है । श्री शर्मा कोयह सहायता गत 30मार्च 08 को उनकी 11 वर्षीय पुत्री नीतू की सर्पदंश के कारण मृत्यु हो जाने से तहसीलदार औरअनुविभागीय अधिकारी राजस्व सबलगढ़ की अनुशंसा के आधार पर स्वीकृत की गई है । तहसीलदार सबलगढ़ को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण कराने के निर्देश दिए गये हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता फोटो पहचानपत्र

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई