ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर एक मई से

ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर एक मई से
संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना मुरैना 26 अप्रैल 08/ खेल एवं युवक कल्याण और शालेय शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एक मई से 31 मई तक किया जा रहा है । यह शिविर जिला मुख्यालय और विकास खण्ड मुख्यालय पर आयोजित किये जायेगें । यह जानकारी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न खेल प्रशिक्षण शिविर की रूप रेखा तैयार करने संबंधी बैठक में दी गई । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम.उपाध्याय, खेल अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में बताया गया कि जिला मुख्यालय पर डा. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में शिविर आयोजित किया जायेगा । इस शिविर में बालक- बालिका के खो-खो, कबड्ड़ी, बालीवाल, बैडमिन्टन, टेवल टेनिस, क्रिकेट और ताइक्वांडों तथा केवल वालकों के लिए फुटवाल के प्रशिक्षण की व्यवस्था रहेगी । इसी प्रकार विकास खण्ड पोरसा औरअम्बाह में कबड्डी, खो-खो और वॉलीवाल, जौरा में कबड्डी , बॉलीवाल और क्रिकेट, कैलारस में कबड्डी, खो-खो और शतरंज तथा सबलगढ़ में खो- खो , फुटवाल, हैण्ड बॉल और क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जायेगा । ग्रामीण युवा केन्द्र द्वारा बानमोर में वॉलीबाल और शतरंज तथा खेल विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा खडियाहार में वॉलीवाल और एथलेटिक्स, एवं जींगनी और बागचीनी में वालीवाल एवं कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है । प्रशिक्षण का समय प्रात: 5.30से 7.30बजे तक रहेगा । कलेक्टर ने शिविर के लिए खेल सामग्री क्रय करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, खेल अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लेखा अधिकारी की समिति गठित की और गुणवत्ता युक्त खेल सामग्री क्रय करने के निर्देश दिए । उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शिविर के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराने तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को समुचित पेयजल और सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी