रासायनिक उर्वरकों पर सामूहिक परिचर्चा सम्पन्न

रासायनिक उर्वरकों पर सामूहिक परिचर्चा सम्पन्न
मुरैना 19 अगस्त 08/ कृभकों मुरैना के तत्वावधान में म.प्र.सहकारी विपणन संघ मुरैना कार्यालय में रासायनिक उर्वरकों पर सामूहिक परिचर्चा श्री बी.डी.शर्मा उप संचालक कृषि मुरैना के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई ।
डा. एस.एस. राठौर वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक कृभकों ग्वालियर ने कृभकों का विस्तृत परिचय देते हुए संभाग एवं प्रदेश स्तर की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को विस्तार से बताया ।
उपं संचालक कृषि श्री शर्मा ने रबी सीजन हेतु उर्वरकों के अग्रिम भण्डार पर बल दिया व चर्चा में यह बात सामने आयी कि इस समय जिला सहकारी बैंक मुरैना में अर्थ व्यवस्था ठीक न होने के कारण सहकारी समितिया उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण नहीं कर पा रही है । गत वर्ष 13 अगस्त तक 4469 टन यूरिया का विक्रय हुआ था । जबकि इस वर्ष 13 अगस्त तक 2592 टन विक्रय हुआ है । डी.ए.पी. 13 अगस्त 07 तक 3139 टन विक्रय हुआ था। जब कि इस वर्ष 13 अगस्त 08 तक 1089 टन विक्रय हुआ है । इससे स्पष्ट है कि गत वर्ष की तुलना में उर्वरकों का विक्रय बहुत कम है । इस वर्ष अच्छे मानसून को देखते हुए आगामी रवी फसलों की अच्छी बुआई की संभावना है । कार्यक्रम में इस विषय पर चर्चा की गई कि अति शीघ्र जिला सहकारी बैंक मुरैना की आर्थिक व्यवस्था में सुधार लाया जाये । जिससे सहकारी समितियां अति शीघ्र उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण कर सके और समय पर कृषकों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हो सके ।
कार्यक्रम में उप पजीयक सहकारी समिति श्री बी.के. सिंह जिला विपणन अधिकारी संघ श्री आर.पी. एस.चौहान जिला सहकारी बैंक के श्री ओ.पी.वर्मा, जिला प्रबंधक तिलहन संघ श्री आर.पी. एस. तौमर ने भाग लिया । कनिष्ठ प्रबंधक विपणन कृभकों श्री यू.पी.एस. राठौर ने आभार प्रदर्शित किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये

वोटिंग प्रतिशत टर्नआउट कम होने वाले मतदान केन्द्रों के अन्तर्गत घर-घर जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां चलायें - कलेक्टर श्री वर्मा