मृगपुरा मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन

मृगपुरा मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन
मुरैना 23 अगस्त। सुमावली विधायक गजराज सिंह सिकरवार ने ग्राम मृगपुरा में मिडिल स्कूल से हाई स्कूल में उन्नयन का षुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रुप में ग्रामीण जनों को सम्बोधित करते हुए विधायक गजराज सिंह सिकरवार ने कहा कि सुमावली विधानसभा में सड़क, बिजली, पानी के मामले में उल्लेखनीय कार्य हुये हैं।
विधायक ने कहा कि उनके कार्यकाल में 4 विद्युत उपकेन्द्र दवेगढ़, हड़वासी, मृगपुरा, देवरी पर करोड़ो रुपये की लागत से विद्युत उपकेन्द्रों की स्थापना की गई हैं। इसी प्रकार लगभग 22 प्रायमरी स्कूलों को मिडिल स्कूल में उन्नयन तथा 10 मिडिल स्कूलों को हाईस्कूल में उन्नयन किया गया हैं। विधायक सिकरवार ने कहा कि सुमावली विधानसभा में सड़कों का जाल फैला दिया गया हैं। जनता को पानी हेतु सुविधा दिलाने की दृश्टि से काफी संख्या में हैण्डपंप लगाये गये है। 450 करोड़ रुपये की लागत से नहरों के पक्कीकरण की योजना भी प्रांरभ हुई हैं। स्वास्थ्य के महत्व को देखते हुए सुमावली विधानसभा में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र बागचीनी में 36 लाख रुपये की लागत से देवगढ़ में 56 लाख रुपये की लागत से, तथा हरिजन छात्रावास सुमावली में घारौंना पर पिछड़ावर्ग छात्रावास का कार्य पी. जी. कॉलेज की इमारत भी सुमावली विधानसभा में बन रही है। इसके अलावा सैकड़ों पुल एवं पुलिया का निर्माण कार्य किया गया हैं। विधायक गजराज सिंह ने सिकरवार ने कहा कि अल्प समय में जो कार्य किये गए है उसकी तुलना कांग्रेस के 56 वर्शों से करनी चाहिए। भाजपा की सरकार ने ग्रामीण जनों के हितार्थ कई कदम उठाये हैं। दीनदयाल उपचार योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, विवेकानन्द बीमा समूह योजना, बलराम तालाब योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुफ्त साइकिल योजना, मुफ्त ड्रेस, राजस्व पुस्तक परिपत्र मे आवष्यक संषोधन मुर्गी, मुर्गे कटने से लेकर बड़ी पषु हानि पर मुआवजा जैसी कई योजनाएं लागू की गई हैं। विधायक ने कहा कि म. प्र. के युवा संवदेनषील मुख्यमंत्री ने गरीब व्यक्ति से लेकर प्रत्येक समाज के व्यक्तियों की पंचायतें बुलाकर उनके दुख सुख को जानने का प्रयास किया। कर्मचारियों को समय - समय पर मंहगाई भत्ते की किस्त देकर उनकों मंहगाई से उबारने का प्रयास किया हैं। विधायक ने कहा कि सोमयज्ञ का मुरैना में आयोजन कराकर इन्द्र देवता की भी कृपा इस अंचल पर हुई हैं। पानी के भरपूर बरसने से पषुओं को भी पर्याप्त चारे की व्यवस्था हुई हैं। इस मौके पर ग्रामीणजनों ने सामुहिक भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर एम. पी एग्रो के चेयरमेन मुंषीलाल, जिलाउपाध्यक्ष उदयवीर सिंह सिकरवार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रामप्रकाष परमार, रामलखन छावई, रंजीत सिंह परमार, सुल्तान सिंह सिकरवार, भारत सिंह परमार, गजेन्द्र सिंह परमार, सुरेष सिंह परमार, नीरज सिंघल, जसवन्त सिकरवार आदि लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते