महिलाओं ने किया बासोड़ा पूजन

महिलाओं ने किया बासोड़ा पूजन
संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 28 मार्च। कल नगर में महिलाओं और लड़कियों के कदम मंदिरों की तरफ बड़ रहे थे। मौका था बासोड़ा पूजन का इस दिन महिलाएं और लड़कियां घर में बनाए गए बासे भोजन से मॉ शीलता का भोग लगाती है। इस दिन मान्यता है कि बासोड़ा पूजन के बाद से घर में बनाया गया भोजन अब सुबह तक सही नहीं रह पाएगा अर्थात भोजन खराब होना शुरु हो जाएगा। आज शहर के बिहारी जी मंदिर, तपसी बाबा गुफा मंदिर, रामजानकी मंदिर महादेव नाका गिर्राजीजी मंदिर तथा बड़ोखर माता मंदिर में महिलाओं और लड़कियों ने शीतला माता का भोग लगाकर बासोड़ा पूजन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये

वोटिंग प्रतिशत टर्नआउट कम होने वाले मतदान केन्द्रों के अन्तर्गत घर-घर जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां चलायें - कलेक्टर श्री वर्मा