भारत अब केवल गांवों में ही नहीं बसा है, वह तेजी से शहरों और कस्बों की ओर अग्रसर हो रहा है-प्रधानमंत्री

भारत अब केवल गांवों में ही नहीं बसा है, वह तेजी से शहरों और कस्बों की ओर अग्रसर हो रहा है-प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह ने कहा कि हमारी नीतियां अब और ज्यादा बेहतर हो चली हैं और हमने शहरीकरण को एक अवसर के रूप में लेना शुरू कर दिया है। आने वाले दशक के बारे में सभी पूर्वानुमान यह संकेत देते हैं कि शहरीकरण की प्रक्रिया में अब और तेजी आएगी। यदि हम परिवर्तन की इस प्रक्रिया को कुशलता से व्यवस्थित कर सके तो शहरी भारत अब भौतिक और आर्थिक पुनर्निर्माण हमारी पहुंच के अन्दर होगा। आज यहां जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्धाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब केवल गांवों में ही नहीं बसा है, बल्कि वह तेजी से अपने छोटे-छोटे कस्बों और शहरों की ओर  अग्रसर हो रहा है।  आर्थिक विकास की प्रक्रिया ने हमारे शहरों में नाटकीय बदलाव ला दिया है। शहर हमारी अर्थव्यवस्था के प्रमुख विकास वाहक बन चुके हैं और ये अप्रत्याशित अवसर देश वासियों के लिए प्रस्तुत कर रहे हैं।

       प्रधानमंत्री ने आशा जताई कि राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन से शहरीकरण की प्रक्रिया को पर्यावरणीय रूप से स्थाई, आर्थिक  रूप से उत्पादक और सामाजिक रूप से समतामूलक बनाने में मदद मिलेगी।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते