ग्वालियर टाइम्स वेबसाइट के इस भाग का प्रकाशन मुरैना ब्यूरो द्वारा किया जाता है । संपर्क- संजय गुप्ता मांडिल, मांडिल कम्प्यूटर्स, सूबात रोड, मुरैना म.प्र. भारत पिन- 476001 मोबाइल- 9425126674
राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम का राष्ट्र के नाम विदाई संबोधन
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम का राष्ट्र के नाम विदाई संबोधन
Text File is in PDF format available at Press information Bureau
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/ विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 में शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु विधानसभा क्षेत्र मुरैना के के ग्राम नौगांव, जखौदा में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से सभी महिलाओं ने शतप्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/ नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल किये। जिसमें विधानसभा क्षेत्र जौरा से 3, सुमावली से 2, मुरैना से 3, दिमनी से 3 और अंबाह विधानसभा क्षेत्र से 7 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र भरे। विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 कार्यक्रम के तहत अब तक नाम जद्दगी के लिये केबल एक दिन शेष बचा है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 04 जौरा के रिटर्निंग ऑफीसर श्री नीरज शर्मा ने बताया कि श्री राजवीर सिंह धाकड़ ने निर्दलीय, श्री अर्जुन सिंह सिकरवार ने भारतीय मजदूर जनता पार्टी और श्री सोनेराम ने बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 05 सुमावली के रिटर्निंग ऑफीसर श्री सुरेश बराहदिया ने बताया कि श्री रणजीत सिंह ने निर्दलीय और श्री अजब सिंह कुशवाह ने कॉग्रंेस पार्टी से अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। ...
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/ पिछले चुनावों में वोटिंग प्रतिशत का टर्नआउट कम होने वाले मतदान केन्द्रों के अन्तर्गत घर-घर जाकर लोगों को उनके वोट के महत्व को समझाये। गली, मोहल्लों, कॉलोनियों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां चलाये। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने गत दिवस नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में नगर निगम कमिश्नर सहित नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपद सीईओ को दिये। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा निर्वाचन 2018 में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत अन्य राज्यों में हुये मतदान की तुलना में बहुत अच्छा रहा था, जिसकी प्रशंसा आयोग द्वारा की गई थी। जबकि लोकसभा निर्वाचन 2019 में वोटिंग 9 प्रतिशत कम रही। कलेक्टर ने स्वीप के अन्तर्गत आयुक्त नगर निगम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायों के सीएमओ ऐसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित करेंगे, जहां पुरूष एवं महिला वोटर टर्नआउट कम हो रहा है। सीएमओ शहरी क्षेत्र में 50 प्रतिशत मतदान केन्द्र, नगर निगम क्षेत्र में 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों एवं ग्रामीण क्ष...
टिप्पणियाँ