नव निर्वाचित राष्ट्रपति आज बुधवार को पदभार ग्रहण करेंगी

नव निर्वाचित राष्ट्रपति आज बुधवार को पदभार ग्रहण करेंगी

       नव निर्वाचित राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल बुधवार 25 जुलाई, 2007 को अपराह्न 2.30 बजे नई दिल्ली स्थित संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगीं।

       प्रधानमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्य, लोकसभा अध्यक्ष, भारत के मुख्य न्यायाधीश, राज्य सभा के उपसभापति, राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री, दूतावासों के प्रमुख, संसद सदस्य तथा सैन्य एवं असैन्य अधिकारी इस समारोह में उपस्थित रहेंगे।

       वर्तमान राष्ट्रपति और नव निर्वाचित राष्ट्रपति एक औपचारिक शोभा यात्रा के रूप में केद्रीय कक्ष में प्रवेश करेंगे। भारत के मुख्य न्यायाधीश की उपस्थिति में नव निर्वाचित राष्ट्रपति द्वारा शपथ ग्रहण के बाद 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति उपस्थित गणमान्य लोगों को सम्बोधित करेंगीं। केन्द्रीय कक्ष में समारोह सम्पन्न होने के बाद राष्ट्रपति, राष्ट्रपति भवन में पहुंचेंगीं, जहां उन्हें राष्ट्रपति भवन के परकोटे में तीनों सेनाओं के दस्ते गार्ड ऑफ ऑनर देंगे और निवर्तमान राष्ट्रपति को भावभीनी विदाई दी जाएगी।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज विद्युत बंद रहेगी

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते