संदेश

कांग्रेस का आंदोलन आज

कांग्रेस का आंदोलन आज संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 11 मई। जिला कांग्रेस कमेटी जन - समस्याओं के विरोध में आंदोलन छेड़ने जा रही है। नौ दिन तक चलने वाले आंदोलन के तहत जिलेभर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जायेगी। जिला कांग्रेस कमेटी ने बताया कि जिले में पेयजल सकंट, बिजली समस्या, समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद में हो रही धांधली सहित अन्य जन - समस्याएं इस आंदोलन का मुद्दा रहेगी। आंदोलन आज 12 मई से शुरु होगा, इसके तहत आगामी 20 मई तक जिला मुख्यालय तथा तहसीलों पर आंदोलनात्मक गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

दो मोटरसाईकिल भिड़त में एक की मौत, 3 घायल

दो मोटरसाईकिल भिड़त में एक की मौत, 3 घायल संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 11 मई। आगरा - मुबंई राष्‍ट़्रीय राजमार्ग पर बानमौर के नजदीक बीती रात दो मोटरसाईकिलों के आपस में टकरा जाने से एक मोटरसाईकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बनमौर निवासी राजेन्द्र बांदिल पुत्र रामकिषोर बांदिल अपनी मोटरसाईकिल में पेट्रोल भरवाने के लिए बड़े भाई रामगोविंद के साथ राजे फिलिंग स्टेशन पर जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने हाईवे पर अपनी मोटरसाईकिल को मोड़कर पेट्रोल पंप की और जाना चाहा कि ग्वालियर की तरफ से आ रही एमपी - 06 - एमसी - 9582 पर सवार सौरव और नकुल ने मोटरसाईकिल ने तेजी से चलाते हुए राजेन्द्र की टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी तेज थी कि राजेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उसका भाई रामगोविंद भी गंभीर रुप से घायल हो गया। यही नहीं टक्कर लगने से सौरव और नकुल भी अपनी मोटरसाईकिल से गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने हादसे के बाद लापरवाहीपूर्वक मोटरसाईकिल चलाने वाले सौरव नकुल के विरुध्द प्रकरण पंजीबध्द कर लिया है।

सेंट्रो की टक्कर से बोलेरो पलटी

सेंट्रो की टक्कर से बोलेरो पलटी संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 11 मई। आज सुबह के समय कोर्ट तिराहा एमएस रोड पर सेंट्रो की टक्कर से बुलेरों गाड़ी पलट गई। बोलेरो में बैठे किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। पलटी हुई बुलेरो को आसपास की भीड़ ने सीधा किया। गनीमत है कि बोलेरो में बैठे किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीबन 11 बजे पूरन प्रजापति अपनी बुलेरो गाड़ी क्रंमाक एचआर 04 एन 0503 को लेकर एमएस रोड से होते हुए कोर्ट तिराहे से गुजर रहा था। पूरन का ड्रायवर नरेन्द्र यादव गाड़ी चला रहा था। गाड़ी में उसके साथ परमानंद शर्मा भी मौजूद था। गाड़ी जैसे ही कोर्ट तिराहे से गुजरी बैसे ही हाउसिंह बोर्ड की तरफ से एक सेट्रों गाड़ी काफी तेज गति से आई और बुलेरो में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बुलेरो चालक स्टेयरिंग से अपना संतुलन खो बैठा और बुलेरो डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई।

बामसौली और बंडपुरा तालाब के लिए 40 लाख 85 हजार रूपये मंजूर

बामसौली और बंडपुरा तालाब के लिए 40 लाख 85 हजार रूपये मंजूर संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 10 मई 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री आकाश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगारगारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत सबलगढ़ के बामसौली में तालाब जीर्णोध्दार कार्य के लिए 13 लाख 35 हजार रूपये तथा जौरा के बंडपुरा में तालाब की वेस्ट वियर निर्माण हेतु 27लाख 50हजार रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदाय की है । कार्य प्रारंभ करने के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सबलगढ़ को 50 हजार रूपये और कार्यपालन यंत्री जल संसाधन जौरा को 20 हजार रूपये की राशि दी गई है । स्वीकृत कार्य ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के गठन के पश्चात ही प्रारंभ किये जायेंगे । कार्य में ठेकेदारों और बिचौलियों तथा मशीनों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा । निर्माण कार्य में मजदूरी और सामग्री का अनुपात 60-40 रखना अनिवार्य रहेगा । मजदूरी का भुगतान जॉव कार्डधारी मजदूर को बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा । निर्माण स्थल पर कार्य संबंधी जानकारी का बोर्ड लगाना जरूरी होगा । कार्य पूर्ण होने के पश्चात उसके रख- रखाब की जिम्मेदार...

नियंत्रण केबल टेलिविजन नेटवर्क पर हेतु समिति गठित

नियंत्रण केबल टेलिविजन नेटवर्क पर हेतु समिति गठित संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 9 मई 2008 / केबल टेलिविजन नेटवर्क (विनिमय) अधिनियम 1995 के प्रावधानों का उल्लंघन रोकने, केबल टेलीबिजन नेटवर्क पर नियंत्रण रखने तथा निजी दूरदर्शन चैनलों पर सतत निगरानी के लिए जिला मजिस्ट्रेट श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है । जिला आवकारी अधिकारी डा. प्रमोद कुमार झा इस समिति के नोडल अधिकारी रहेंगे । इस समिति के सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री ओ.पी.श्रीवास्तव, प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय श्रीमती डा. ज्योति प्रसाद, संयोजक गांधी आश्रम जौरा श्री रनसिंह परमार, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीप राय और सेवानिवृत प्राध्यापक श्री चन्द्रपाल सिकरवार को सम्मिलित किया गया है । समिति में नामित सदस्यों का कार्यकाल दो वर्षों का होगा तथा समिति की एक वर्ष में कम से कम एक बैठक अवश्य हुआ करेंगी । समिति स्थानीय स्तर पर केबल टेलीबिजन चैनलों द्वारा प्रसारित सामग्री पर नजर रखेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि चैनलो...

कृषक, घरेलू एवं आटाचक्की विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के

कृषक, घरेलू एवं आटाचक्की विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु कैम्प आयोजित होंगे संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 9 मई 08/ मध्य प्रदेश शासन द्वारा कृषक, घरेलू, एवं ग्रामीण आटा चक्की विद्युत उपभोक्ताओं को राहत योजना एवं सुविधा योजना लागू की गई है । इस योजना द्वारा निर्धारित स्थानों पर कैम्प आयोजित किये जायेंगे, जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण एवं विद्युत बिल जमा करायें जायेंगे । ये कैम्प प्रात: 11 बजे से सांय 4 बजे तक निर्धारित स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मई माह में वितरण केन्द्र अम्बाह के अन्तर्गत 12 को अम्बाह, 15 को बरेह, 19 को नयापुरा, 22 को दौहरा, 24 को श्यामपुर, 27 को जौहा, रछेड़ वितरण केन्द्र से 12 को रछेड, 14 को मिढिया, 17 को रूअर, 19 को कसमढ़ा, 21 को महुआ, 23 को विजयगढ़, थरा वितरण केन्द्र से 12 को थरा, 14 को जालौनी, 17 को किशनपुर, 19 को हिंगावली, 21 को धनसुला, 23 को रूपाहटी, दिमनी वितरण केन्द्र से 12 को दिमनी, 14 को श्यामपुर , 17 को सिरमौर का पुरा, 19 को लहर, 21 को रानपुरा, 23 को विरेरूआ, खडियाहार वितरण केन्द्र स...

शहरी क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण 11 मई से

शहरी क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण 11 मई से संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 9 मई 2008 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में कैरोसिन वितरण मई माह में 11, 12 और 13 तारीख को निर्धारित स्थानों पर मिट्टी का तेल वितरित किया जायेगा । एक हजार से अधिक कार्ड वाली दुकानों से 14 तारीख को भी कैरोसिन का वितरण किया जाएगा । प्रत्येक कार्ड पर चार लीटर के मानसे कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा। मुरैना नगर में आई टी आई प्रागंण फाटक बाहर से बार्ड क्रमांक 1 और 2 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 मई तथा वार्ड क्रमांक 3 से 6 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 मई को कैरोसिन वितरित किया जायेगा । इसी प्रकार नगर पालिका कार्यालय के पीछे मुरैना से वार्ड क्रमांक 14 एवं 9 के उपभोक्ताओं को 11, 12 , 13 और 14 मई तथा वार्ड क्रमांक 7 ,8 और 10 से 13 एवं 15, 16 और 19 से 29 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 मई को कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा । टाउन हॉल जीवाजी गंज मुरैना से वार्ड क्रमांक 30, 32,37,38 और 39 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 मई को तथा वार्ड क्रमांक 17, 18,...