मुरैना में गृह राज्य मंत्री श्री कुशवाह करेंगे ध्वजारोहण

मुरैना में गृह राज्य मंत्री श्री कुशवाह करेंगे ध्वजारोहण
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 24 जनवरी 2009// मुरैना जिले में गणतंत्र दिवस पम्परागत ढंग से मनाया जायेगा । मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया जायेगा, जहां मुख्य अतिथि श्री नारायण सिंह कुशवाह, राज्यमंत्री म.प्र. शासन परिवहन, जेल और गृह राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे । इस अवसर पर संयुक्त परेड द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया जायेगा और स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे ।
पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि श्री नारायण सिंह कुशवाह ध्वजारोहण करेंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे । इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा तथा स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जायेगा । इस अवसर पर पुलिस, एस.ए.एफ., नगर सैना के जवानों और एन.सी.सी कैडिट द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया जायेगा तथा स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे ।
रोशनी से जगमगायेंगे सरकारी भवन
गणतंत्र दिवस पर सभी शासकीय भवन एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जायेगी ।
''स्कूली बच्चों को मिलेगा विशेष भोज''
गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों को विशेष भोजन दिया जायेगा । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने शिक्षा विभाग और सर्वशिक्षा अभियान के अधिकारियों को जारी निर्देशों में कहा है कि स्कूल में बच्चों को मध्यान्ह भोजन के रूप में सब्जी पूड़ी खीर का विशेष भोज दिया जाय । जिला स्तर के अधिकारी इस व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी