परमार बने जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष

परमार बने जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष
मुरैना, 5 अप्रैल। जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के कल संपन्न हुए चुनावों में गजेन्द्र सिंह परमार को निर्वाचन मण्डल ने निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। जबकि श्रीमती सत्यवती तहसीलदार सिंह परमार एवं दीनबंधु उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी उप पंजीयक सहकारी समितियां विनोद कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुए। चुनाव में तहसीलदार सिंह परमार को मध्यप्रदेश राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक भोपाल एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुरैना के लिए प्रतिनिधि चुना गया। हरीसिंह सिकरवार को मध्यप्रदेश राज्य सहरकारी संघ भोपाल, अजमेर ंसिंह यादव को जिला सहकारी संघ मुरैना, अनिल सिंह चौहान को श्योपुर को मप्र राज्य सहकारी बैंक संघ भोपाल के लिए प्रतिनिध निर्वाचित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता फोटो पहचानपत्र

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई