जौरा के एसडीएम बदले

जौरा के एसडीएम बदले
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। कलक्टर एम के अग्रवाल ने प्रषासकीय कार्य सुविधा की दृश्टि से पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेष मं आंषिक संषोधन करते हुए अधिकारियों के मध्य नवीर कार्य विभाजन आदेष जारी किया है। इसके अनुसार जौरा के एस डी एम अब डिप्टी कलक्टर षेख साबिर हुसैन होंगे।
संयुक्त कलक्टर आरपीएस जादौन को उप जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। वे स्थापना 1 और 2 वित्त, 3, 4 और 5 नजारत, सामान्य बंदोबस्त अभिलेखागार, जेसी, रीडर टू कलक्टर एवं सूचना का अधिकार षाखा के प्रभारी अधिकारी रहेंगे तथा मध्यप्रदेष कोश संहिता और अयोध्याबस्ती योजना के नोडल अधिकारी रहेंगे तथा खनिज षाखा के रिफण्ड बिलों पर कलक्टर की ओर से हस्ताक्षर करेंगे। श्री जादौन कलेक्ट्रेट में पदस्थ तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सामान्य भविश्य निधि से अग्रिम विकर्शण, अवकाष, वेतन वृध्दि, यात्रा और चिकित्सा देयकों में स्वीकृति देंगे और कार्यालयीन व्यय हेतु दो हजार रुपये तक स्वीकृत कर सकेंगे। डिप्टी कलक्टर एम के जैन नगर पालिका की सीमा के अंतर्गत अनुविभागीय दंडाधिकारी की षक्तियों का प्रयोग करेंगें तथा विभागीय जांच अधिकारी रहेंगें। वे वरिश्ठ लिपिक षाखा-2, माफी औकाफ, षिकायत, जन षिकायत निवारण प्रकोश्ठ, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, स्वेच्छानुसार एएसजी, एएसआर और षस्त्र षाखा के प्रभारी अधिकारी तथा यातायात परिवहन के नोडल अधिकारी रहेंगे। डिप्टी कलक्टर षेख साविर हुसैन अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जौरा रहेंगे। वे अपने क्षेत्र के अंतर्गत भू-अर्जन अधिकारी, भाडा नियंत्रण अधिकारी पंजीयक लोक न्यास और मध्यप्रदेष लोक परिसर वे-दखली अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी रहेंगे और जौरा नगरीय क्षेत्र के नजूल अधिकारी रहेंगे। श्री हुसैन जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति में कलक्टर प्रतिनिधि के रुप में कार्य करेंगे। संयुक्त कलक्टर आर पी एस जादौन और डिप्टी कलक्टर एम के जैन एक दूसरे के लिंक आफीसर रहेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज विद्युत बंद रहेगी

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते