उपराष्ट्रपति चुनाव 2007

उपराष्ट्रपति चुनाव 2007 के लिए 10 अगस्त, 2007 (शुक्रवार) को संसद भवन के प्रथम तल पर कमरा संख्या 62 में मतदान होगा। संसद के दोनों सदनों के सदस्यों का मत देने का अधिकार होगा। निम्नलिखित उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं--

          1.       मो0 हामिद अंसारी

          2.       डॉ0 (श्रीमती) नजमा ए. हेपतुल्ला

          3.       श्री रशीद मसूद

          मतदान सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त हो जायेगा। वोटों की गिनती उसी दिन शाम 6 बजे शुरू होगी और नतीजा उसके तुरन्त बाद घोषित कर दिया जायेगा।

          राज्य सभा के महासचिव डॉ0 योगेन्द नारायण रिटर्निंग अधिकारी के रूप में संसद भवन में चुनाव की व्यवस्था कर रहे हैं।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता फोटो पहचानपत्र

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई